सम्यक् जनकल्याण के टीम सदस्य समर्पित और मेहनती होते हैं, जो समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये लोग समाज के उत्थान और लोगों की भलाई के लिए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हैं।
सम्यक जन कल्याण संस्थान द्वारा संचालित जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांव गांव जाकर संस्थान के सदस्य शिक्षा के प्रतिलोगों को जागरुक करते हुए
दिनांक 06/04/2025 को #सम्यक_जन_कल्याण__संस्थान के माध्यम से #नेवाज़ गंज में चल रहे #निशुल्ककोचिंग संस्थान में बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकें तथा लिखने के लिए कॉपी वितरण किया गया और साथ साथ में सम्मानित शिक्षक साथी को शिक्षण कार्य करने के लिए व्हाइटबोर्ड और यूनिफॉर्म उपहार के रूप में भेंट किया गय...
"Samyak Jan Kalyan Sansthan" की टीम द्वारा मानवीय सेवा के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। यह पुनीत कार्य समाज में जीवन रक्षा और सहयोग की प्रेरणा देता है।
सम्यक जन कल्याण संस्थान के द्वारा दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल दिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस मौके पर सम्यक जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष चंदन रावत सम्यक जन कल्याण संस्थान के कोषाध्यक्ष विनीत राजवंशी व सम्यक जन कल्याण संस्थान के सदस्य शोभित राजवंशी व रोहित कुमार मौजूद रहे I संस्थान के अ...
दिनांक 29 मई 2025 को सम्यक जन कल्याण संस्थान की ओर से मवईया, पोस्ट रूपऊ में एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यगण, कोचिंग सेंटर में नामांकित बच्चे, उनके अभिभावकगण तथा शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्...
दिनांक 30 may 2025 को ग्राम मुकुंद खेड़ा पोस्ट टीकर गाड़ी जिला उन्नाव में सम्यक जन कल्याण संस्थान द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन सम्यक जन कल्यान संस्थान के पदाधिकारियो द्वारा किया गया